T20 WC 2021: Babar Azam and Rizwan helped Pakistan to make new PP record | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-11 786



The second semi-final match is being played between Pakistan vs Australia in the T20 World Cup today. After winning the toss today, Australia captain Aaron Finch decided to bowl first. Batting first today, both the Pakistan openers got off to a great start and hit hard for their team. Babar Azam and Mohammad Rizwan once again completed a 50-run partnership with good batting.

टी20 विश्व कप में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। आज टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुवात करते हुए अपनी टीम के लिए करारे प्रहार किए। आज एक बार फिर से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रनों की साझेदारी पूरी की।

#T20WorldCup2021 #PAkvsAusLiveMatch #BabarRizwan